गाड़ी चलाते हरबार में कहता हु
देखो देखो चाँद दिख रहा बिल्कुल सामने
चलो तुम्हें चाँद पे ले जाता हु
कहानिया बहोत सुनी होगी
अब असली दिखाता हु
छोटे चाँद को बड़े चाँद से मिलता हु
एक छोटा सा चाँद
लेके बाहों मे
में हररोज सो जाता हु
गणित के हर जवाब सही देता हु
एक और एक दो
दो और तीन पाँच
फरमाइश पे डांस भी कर लेता हु
फिर भी
कभी कहती है मे बेवकूफ हु
कभी कहती है मे मोटा हु
गाना गाने देती तो
कुछ बात बन भी सकती थी
गाते ही मेडम चिल्लाती है
और में सहम जाता हु
एक छोटा सा चाँद
लेके बाहों मे
में हररोज सो जाता हु
मार काट मच जाती है
अगर मैने भी डम्बों बोल दिया
स्यामत आ जाती है
में ही हर बार मारा जाता हु
होती है तोबा घर में
मेरी एक चले अगर
है तो छोटी मुसीबत
थोड़ी मुश्किल से मोल लेता हु
एक छोटा सा चाँद
लेके बाहों मे
में हररोज सो जाता हु